Since the BCCI was staring at a loss of Rs 4000 crore, it was always open to staging the tournament outside the country. And in July, it confirmed UAE as the host nation. For the first time after a decade, the complete edition of the tournament was played outside India. The IPL franchises ferried their players to UAE in August and the tournament culminated successfully on November 10, when Mumbai Indians defeated Delhi Capitals to lift the trophy for the fifth time.Thanks to the Emirates Cricket Board (ECB), the BCCI successfully staged IPL and earned Rs 4,000 crore.
आईपीएल 2020 खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने खिताब जीत लिया. पांचवीं बार मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी. कोरोना महामारी में आईपीएल होना ही बड़ी बात है. सौरव गांगुली के प्रयास की वजह से संभव हो पाया. साथ ही युएई सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरान बीसीसीआई का भरपूर साथ दिया. पर क्या आपको पता है जहाँ सभी क्रिकेट बोर्ड पैसों की तंगी से जूझ रहा है. उसी महामारी में बीसीसीआई ने कितने करोड़ की कमाई आईपीएल से की? अगर आपको नहीं पता तो हम बताते हैं. आपको बता दें, महामारी के दौरान आईपीएल का आयोजन कर बीसीसीआई ने 4000 करोड़ रुपये कमाए. गौरतलब है कि 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के शारजाह, अबू धाबी और दुबई में आइपीएल के सभी मुकाबले खेले गए. युएई क्रिकेट बोर्ड की बदौलत, बीसीसीआइ ने आइपीएल का सफल आयोजन कर 4000 करोड़ रुपये की कमाई की.
#IPL2020 #BCCI #UAE